D.A. 2% official letter
केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियो के लिए 1 जुलाई 2016 2 प्रतिशत महंगाई भथ्थे की घोषणा की गई है।
इस घोषणा अनुसार 1 जुलाई 2016 से केंद्र सरकार के कर्मचारिओको 2 प्रतिशत महंगाई भथ्थे की रकम अपने बेजिक पगार पर मिलेगी।इस गिनती अनुसार 50 पैसे या उसके ऊपर की रकम को 1 रुपये में रूपांतरित की जायेगी और 50 पैसे से नीचे की रकम को नज़र अंदाज़ किया जायेगा।केंद्र सरकार द्वारा घोषित 2 प्रतिशत महंगाई भथ्थे का ऑफिसियल पत्र नीचे दिया गया है।
Comments
Post a Comment
Thank You very much