Seventh Pay Scale Details Report 2016
भारत सरकार ने 25 जुलाई 2016 को सातवे पगार पंच की अधिसूचना घोषित कर दी हे.इसका फायदा 47 लाख कर्मचारीओ को और 53 लाख पेंसनर्स को अगस्त की सेलेरी में मिलना शुरू हो जाएगा.कर्मचारी की तनखा में मिनिमम सेलेरी 7 से 18 हजार तक बढ़ोतरी होगी.सभी कर्मचारी की सेलेरी में 2.57 गुना बढ़ोतरी होगी.
एरियर्स
कर्मचारियो को जान्यूआरी से जून 2016 तक का Seventh Pay का एरियर्स सरकार मार्च 2017 पहेले दे देगी.एसी संभावना हे की सरकार एरियर्स 30% केश, 30% GPF में और 40% का 10 साल तक का बोंड देगी.
मिनिमम-मैक्सिमम सेलेरी
कर्मचारीओ को सातवे पगार पंच की सेलेरी जुलाई पेइड इन ऑगस्ट से मिलनी शुरू हो जाएगी.सातवे पगार पंच में मिनिमम सेलेरी 18000 और मैक्सिमम सेलेरी 2.5 लाख होगी और मिनिमम पेन्शन 9000 रुपये होगा.
इन्क्रीमेंट
सरकार साल में दो बार इन्क्रीमेंट 1 जान्यूआरी और 1 जुलाई को देगी लेकिन कर्मचारी को एकबार ही इन्क्रीमेंट मिलेगा.
ग्रेज्युटी
-सरकारी कर्मचारी को निवृति समय ग्रेज्युटी 10 लाख से बढाकर 20 लाख कर दी हे.
-7.5 लाख की जगह अब घर बनाने के लिए एडवांस HBA में से 25 लाख रुपये ले सकेंगे.
-एक्स ग्रेसियो 10 से 20 लाख की जगह 25 से 45 लाख रुपये मिलेंगे.
Comments
Post a Comment
Thank You very much