उच्चतर पगार धोरण दरखास्त फॉर्म
गुजरात सरकार द्वारा सभी कर्मचारिओ को उच्चतर पगार धोरण का लाभ दिया जाता हे.सरकारी कर्मचारिओ को अपनी नोकरी के कार्यकाल दरम्यान 3 उच्चतर पगार धोरण मिलते.
पहला उच्चतर पगार धोरण नोकरी के 9 साल पुरे होने पर मिलता हे,दूसरा उच्चतर पगार धोरण नोकरी के 20 साल पुरे होने पर और तीसरा उच्चतर पगार धोरण नोकरी के 31 साल पुरे होने पर मिलता हे.उच्चतर पगार धोरण की अवधि दरम्यान अगर कोई प्रमोशन आया हो तो वोह कार्यकाल का उच्चतर पगार धोरण का लाभ मिलता नहीं हे.उच्चतर पगार धोरण की दरखास्त किस तरह बनाते हे और उच्चतर पगार धोरण की दरखास्त बनाने में जो भी फॉर्म की जरुरत पड़ती हे इसकी दरखास्त निचे दी गई हे.उच्चतर पगार धोरण के लिए सरकार द्वारा कोम्प्यूटर कौशल्य की परीक्षा CCC पास करना जरुरी किया गया हे.उच्चतर पगार धोरण पात्रता के समय CCC की परीक्षा पास ना की हो तो कर्मचारी को उस वक्त उच्चतर पगार धोरण का लाभ नहीं मिल सकता मगर जिस समय कर्मचारी CCC परीक्षा पास करते हे उस समय कर्मचारी को उच्चतर पगार धोरण का लाभ मिलता हे.
Comments
Post a Comment
Thank You very much