मेडिकल और पेरामेडिकल एडमिशन 2015
गुजरात एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेशनल मेडिकल एज्युकेशनल कोर्सिस अहमदाबाद द्वारा मेडिकल और पेरामेडिकल में एडमिशन के लिए एक अधिसुचना घोषित की हे.जो छात्रो ने 12 विज्ञान प्रवाह B ग्रुप के साथ पास किया हो और वो मेडिकल और पेरामेडिकल में एडमिशन लेना चाहते हो तो इससे सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गई हे.
प्रवेश फॉर्म वितरण :गुजरात राज्य की नियत की गई एक्सिस बेंक में से 11 जून से 20 जून 2015 के बिच सुबह 9:30 से दोपहर के 3:30 बजे तक 180/- रुपये जमा करके पा सकते हे.(रविवार सिवाय)
प्रवेश फॉर्म सबमिट :11 जून से 20 जून 2015 के बिच सुबह 10 से शाम के 5 बजे तक जरुरी आधारों के साथ निचे दी गई कोलेज में जमा कर सकते हे.(रविवार सिवाय)
(1) B.J. मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
(2) सरकारी मेडिकल कॉलेज, वडोदरा
(3) सरकारी मेडिकल कॉलेज, सूरत
(4) सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर
(5) M.P. शाह मेडिकल कॉलेज, जामनगर
(6) पंडित दीनदयाल मेडिकल कॉलेज, राजकोट
(7) GMERS मेडिकल कॉलेज,धारपुर, पाटन
(8) GMERS मेडिकल कॉलेज, गांधीनगर
(9) GMERS मेडिकल कॉलेज, वलसाड
गुजरात एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेशनल मेडिकल एज्युकेशनल कोर्सिस अहमदाबाद द्वारा जारी की अधिसूचना,एक्सिस बैंक लिस्ट और आधिकारिक मेडिकल की वेबसाईट की लिंक निचे दी गई हे.
Comments
Post a Comment
Thank You very much