गुजरात जिल्ला पंचायत सेवा पसंदगी समिति आन्सर की 2015
गुजरात जिल्ला पंचायत सेवा पसंदगी समिति अहमदाबाद, आणंद, बरोडा,पंचमहाल,दाहोद, वलसाड, जूनागढ़ द्वारा 6 जून और 7 जून 2015 को ली गई तलाटी कम मंत्री,जूनियर क्लार्क,मल्टी पर्पज़ हेल्थ वर्कर और फीमेल हेल्थ वर्कर स्पर्धात्मक लेखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की आजरोज 10 जून 2015 के दिन गुजरात जिल्ला पंचायत सेवा पसंदगी समिति द्वारा घोषित की गई हे.
गुजरात जिल्ला पंचायत सेवा पसंदगी समिति द्वारा प्रकाशीत की गई तलाटी कम मंत्री,जूनियर क्लार्क,मल्टी पर्पज़ हेल्थ वर्कर और फीमेल हेल्थ वर्कर स्पर्धात्मक लेखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की के साथ किसी छात्र को एतराज या सुचन हो तो वो छात्र 10 जून से 16 जून 2015 के बिच कार्यालय के समय मुताबिक जरुरी आधारों के साथ अपनी वांधा अरजी गुजरात जिल्ला पंचायत सेवा पसंदगी समिति ऑफिस में जमा कर देनी पड़ेगी,समय मर्यादा समाप्त होने के बाद कोई भी सुचन लिया जायेगा नहीं.
Comments
Post a Comment
Thank You very much